शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में पीएम उषा योजना का सफल समापन, छात्रों को मिला आत्मरक्षा और योग का प्रशिक्षण

शहडोल। पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, नवलपुर में 18 सितंबर को सेडमैप द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा योजना (सॉफ्ट कंपोनेंट) के तहत संचालित सेल्फ डिफेंस एवं योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह, कुलगुरु प्रो. राम शंकर, कुलसचिव प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. प्रमोद पांडे, डॉ. आदर्श तिवारी, पीएम उषा प्रभारी डॉ. रचना दुबे एवं सेडमैप जिला समन्वयक रवि कुमार वर्मा उपस्थित रहे।
डॉ. रचना दुबे ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व

पीएम उषा योजना की प्रभारी डॉ. रचना दुबे ने इस अवसर पर योजना के विभिन्न घटकों और उससे होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेल्फ डिफेंस और योग जैसे प्रशिक्षण न केवल छात्रों की शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास भी मजबूत करते हैं। उन्होंने महिला आत्म-सुरक्षा की अहमियत पर विशेष जोर देते हुए कहा कि – इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं।”
कुलगुरु व विधायक का मार्गदर्शन

कुलगुरु प्रो. राम शंकर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जीवनचर्या को सकारात्मक दिशा देते हैं और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
वहीं, विधायक मनीषा सिंह ने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया कि ऐसे अवसरों का लाभ लेकर वे अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास को और निखारें।

संचालन और सम्मान

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आदर्श तिवारी ने किया। समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसरगण, स्टाफ, मास्टर ट्रेनर सरमन सिंह एवं आकांक्षा शुक्ला सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 इस आयोजन ने छात्रों को न केवल आत्मरक्षा और योग के महत्व से अवगत कराया, बल्कि उन्हें जीवन में आत्मनिर्भरता और सफलता की ओर बढ़ने का मार्ग भी दिखाया....

Comments

Popular posts from this blog

हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....

लोकायुक्त रीवा ने रोजगार सहायक को 10 हजार रु लेते किया ट्रैप, रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई...