हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....
@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल। सोमवार का दिन जिले के लिए बेहद मनहूस साबित हुआ, जब अलग-अलग स्थानों पर हुई तीन भीषण सड़क दुर्घटनाओं में कुल 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। इन हादसों ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। सभी घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना: टायर फटने से बोलेरो पलटी, दूल्हे के रिश्तेदार की मौत
शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत तीखवा सिरमत नाला के पास एक बोलेरो वाहन टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। यह वाहन देवदही से बारात लेकर लौट रहा था। हादसे में वाहन चालक शहीद उर्फ पिंटू खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बोलेरो में कुल 8 बाराती सवार थे, जिनमें से रमेश साकेत, बाबूलाल साकेत और मोहन साकेत को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दूसरी घटना: बाइक और पिकअप की टक्कर, 4 की मौके पर मौत
दूसरी भीषण दुर्घटना देवलौंद थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदिया गड़ा रोड पर उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, मारने वालो में सीधी जिले के बहेरा डोल निवासी राजभान बैगा, प्रेम लाल बैगा, शिव पूजन बैगा सहित छत्तीसगढ़ जनकपुर थाना क्षेत्र हैराई निवासी गोरेलाल बैगा की इस हादसे में मौत हो गई जबकि 16 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही शहडोल एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
तीसरी घटना: हाइवा की चपेट में आई बाइक, पति की मौत, पत्नी गंभीर
तीसरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के लुकामपुर के पास घटी, जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार साही ग्राम निवासी मनोज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस जांच जारी
सभी हादसों में संबंधित थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसों की खबर से शहडोल जिले में शोक की लहर है। प्रशासन ने घायलों को हर संभव मदद और उचित इलाज का आश्वासन दिया है।
Comments
Post a Comment