@shubhangi.namdeo ✒️ शहडोल । लोकायुक्त संगठन रीवा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख़्त कदम उठाते हुए जयसिंहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छुदा के रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता को आज 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। यह कार्रवाई डीजी लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई, जिसमें आरोपी को उसके निवास स्थान पर घूस लेते समय पकड़ा गया। रिश्वत की मांग की थी 33,500 रुपये शिकायतकर्ता राजेश सिंह कंबर (आयु 27 वर्ष), निवासी ग्राम छुदा, ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता की मृत्यु के पश्चात संबल योजना के तहत स्वीकृत 2 लाख की सहायता राशि को खाते में स्थानांतरित करने के लिए आरोपी द्वारा 30,000 की रिश्वत मांगी जा रही थी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और समग्र आईडी बनवाने के एवज में अतिरिक्त 3,500 की मांग की गई थी। पहली किश्त लेते हुए ट्रैप शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त रीवा संभाग के पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने ग्राम छुदा में आरोपी को 10,000 की प्रथम किश्त लेते ह...
Comments
Post a Comment