पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में पीएम उषा योजना के तहत योग एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित
शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल में शनिवार 18 सितम्बर को प्रधानमंत्री उषा योजना (सॉफ्ट कंपोनेंट) के अंतर्गत योग एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के नवालपुर कैंपस स्थित माता शबरी मल्टीपरपज़ हॉल में आयोजित हुआ,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयसिंहनगर विधायक स्मृति मनीषा सिंह रहीं, जबकि विशेष अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामशंकर उपस्थित रहे।
समारोह में छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि योग और आत्मरक्षा का अभ्यास केवल शारीरिक मजबूती ही नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। विशेष रूप से महिला छात्राओं ने बताया कि इस प्रशिक्षण से उनमें आत्मनिर्भरता और सुरक्षा की भावना विकसित हुई है।
मुख्य अतिथि स्मृति मनीषा सिंह ने अपने संबोधन में कहा –आत्मरक्षा और योग आज की सबसे बड़ी जरूरत है। जब युवा वर्ग आत्मरक्षा में निपुण और योगाभ्यास में नियमित होगा, तो वह न केवल आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता भी रखेगा। प्रधानमंत्री उषा योजना जैसी पहल निश्चित ही हमारे भविष्य को नई दिशा देगी।
विशेष अतिथि कुलपति प्रो. रामशंकर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा –
“यह प्रमाणपत्र केवल एक कागज नहीं है, बल्कि यह आने वाले समय में आपकी सफलता की बुनियाद है। योग और आत्मरक्षा का यह अभ्यास आपकी जीवनशैली का हिस्सा बने, तभी इसका वास्तविक लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में 1 से 15 सितम्बर तक प्रधानमंत्री उषा योजना के अंतर्गत विशेष शिविर आयोजित किया गया था। इस दौरान प्रतिदिन दो घंटे तक छात्रों को योग के आसन और कराटे की तकनीकें सिखाई गईं। लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षकों का कहना है कि इस तरह की ट्रेनिंग से युवाओं का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है और वे हर परिस्थिति का सामना करने में सक्षम हो जाते हैं।
इस कार्यक्रम ने विश्वविद्यालय परिसर को एक नई ऊर्जा और सकारात्मक दिशा दी है, जहां शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित न रहकर जीवन कौशल और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही है।
Comments
Post a Comment