इलाज से लौटते समय लापता हुए बुजुर्ग, 4 दिन से नहीं मिला सुरागपरिजन बेहाल, मदद की अपील – सूचना देने वालों से इस नंबर पर संपर्क की अपील: 9685886171

शहडोल । शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छांटा निवासी 60 वर्षीय राजबा चौधरी के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार राजबा चौधरी पैरालाइज से पीड़ित थे, जिनका इलाज उनके बेटे और भतीजे ने मिलकर भारत और दिल्ली में कराया था। इलाज के बाद परिजन उन्हें लेकर ट्रेन से वापस लौट रहे थे।

यात्रा के दौरान जब ट्रेन झांसी स्टेशन पर रुकी, उस समय बेटे और भतीजे की नींद लग गई थी, वहीं किसी काम से राजबा चौधरी ट्रेन से नीचे उतरे और फिर वापस नहीं लौटे। जब परिजनों की नींद खुली तो राजबा ट्रेन में नहीं थे। इसके बाद से उनकी हरसंभव तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

घटना को 4 दिन बीत चुके हैं और परिजन अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि किसी तरह कोई व्यक्ति उन्हें देखे या पहचान ले। इस संबंध में उन्होंने आम जन से मदद की अपील की है। अगर किसी व्यक्ति को राजबा चौधरी के संबंध में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत इस मोबाइल नंबर – 9685886171 पर संपर्क करें।

Comments

Popular posts from this blog

हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....

लोकायुक्त रीवा ने रोजगार सहायक को 10 हजार रु लेते किया ट्रैप, रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई...