फर्जी नियुक्ति घोटाले के मामले में घिरे रहे कार्यपालन यंत्री राकेश तिवारी की हुई छुट्टी, शहडोल से राकेश तिवारी का शिवपुरी हुआ ट्रांसफर ....
@black_and_white_desk✒️
शहडोल। नगरीय प्रशासन विभाग ने एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए कार्यपालन यंत्री राकेश तिवारी का शहडोल से तबादला कर दिया है। उन्हें अब शिवपुरी नगरपालिका परिषद में पदस्थ किया गया है। यह कार्रवाई नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के निर्देश पर की गई है।
बताया जा रहा है की राकेश तिवारी पर बकहो नगर परिषद में भारी फर्जीवाड़े और नियमविरुद्ध नियुक्तियों के गंभीर आरोप थे, मामला 52 मानदेय कर्मचारियों के संविलियन से जुड़ा हुआ था, जिनका नियमों को ताक पर रखकर नियमित पदों पर समायोजन कर दिया गया था, सबसे हैरानी की बात यह रही कि इस सूची में स्वयं राकेश तिवारी के दो पुत्र रोहित तिवारी और प्रवीण तिवारी भी शामिल थे, जिन्हें सहायक यंत्री के पद पर नियुक्त कर दिया गया था, शिकायतों के बाद गठित की गई तीन सदस्यीय जांच समिति ने विस्तृत जांच के बाद अपना प्रतिवेदन संचालनालय को सौंपा था, जांच में खुलासा हुआ कि उक्त फर्जी नियुक्तियों से निकाय को अक्टूबर 2021 तक करीब 65 लाख रुपए की आर्थिक क्षति पहुंच चुकी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर राकेश तिवारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को इस क्षति का जिम्मेदार माना गया था,
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले को लेकर विभागीय स्तर पर और भी कार्रवाई की संभावना बनी हुई है, क्योंकि आरोपों की फेहरिस्त लंबी है और अन्य अनियमितताओं की भी जांच चल रही है।इस ट्रांसफर को सरकार की ‘शून्य सहिष्णुता नीति’ के तहत बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
Comments
Post a Comment