शहडोल में सड़क हादसों का 'काला दिन': युवती का हाथ और युवक का पैर कट कर हुआ अलग, कोयला ट्रक पलटने से हाईवे पर लगा लंबा जाम...


@shubhangi.namdeo
शहडोल। जिले में बुधवार का दिन हादसों से भरा और रोंगटे खड़े कर देने वाला रहा। अलग-अलग स्थानों पर हुए तीन भीषण सड़क हादसों ने न सिर्फ आम जनजीवन को झकझोर दिया बल्कि एक युवती और एक युवक की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया। इस सड़क हादसे में एक युवती का दाहिना हाथ कट कर अलग हो गया तो वही एक युवक का दाहिना पैर कट कर अलग हो गया,  हादसों के बाद चीख-पुकार मच गई और अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वहीं, कोयला लोड ट्रक के पलटने से नेशनल हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।


पहला हादसा: ट्रक की चपेट में आकर युवती का हाथ कटा

यह दर्दनाक हादसा ब्यौहारी थाना क्षेत्र के गुर्रा घाटी में हुआ, जहाँ छत्तीसगढ़ के मनीन्दगढ़ से परिवार सहित पक्षीराज बस में सवार होकर सीधी जा रही 22 वर्षीय शिवानी उपाध्याय बस की खिड़की से बाहर हाथ निकालकर यात्रा कर रही थीं। जैसे ही बस गूरा घाटी के मोड़ पर पहुँची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को सटाकर पार किया, जिससे शिवानी का दाहिना हाथ मौके पर ही कटकर अलग हो गया।
इस हादसे में अन्य यात्री भी घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने त्वरित रेस्क्यू कर घायलों को ब्यौहारी सामुदायिक अस्पताल पहुँचाया। शिवानी को प्रारंभिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया, जहां उसका हाथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और यात्री दहशत में आ गए।


दूसरा हादसा: टक्कर से युवक का पैर कटकर अलग, महिला और बच्चा भी घायल

बुढार थाना क्षेत्र के सराफा पुल के पास एक और भीषण हादसा सामने आया, जहाँ लालपुर नौखड़िया निवासी 35 वर्षीय मैकू कोल, 29 वर्षीय गर्भवती महिला गुलाबिया कोल, 9 वर्षीय अजीत कोल, एवं 32 वर्षीय संतोष कोल दो अलग अलग बाइक में सवार होकर जा रहे थे,  उसी दौरान लोहे की सेंटिंग लोड एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी,
हादसे में गर्भवती महिला, मैकू  और बच्चे हल्के रूप से घायल हुए, लेकिन बाइक चालक संतोष कोल गंभीर  रूप से घायल हो गया और उसका दाहिना पैर कटकर अलग हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। यह मंजर इतना भयावह था कि प्रत्यक्षदर्शी भी कांप उठे।

तीसरा हादसा: कोयला लोड ट्रक पलटा, हाईवे पर कोयला बिखरा, दो किमी लंबा जाम

तीसरी घटना अमलाई थाना क्षेत्र के नरगड़ा नाला के पास की है, जहाँ कोयला लोड एक 18 चकिया ट्रक टर्निंग पर तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें लदा कोयला सड़क पर बिखर गया, जिससे नेशनल हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आम जनजीवन प्रभावित हुआ और कई घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही।सूचना मिलते ही बुढार और अमलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जेसीबी की मदद से सड़क से कोयला हटाया गया और पलटे ट्रक को किनारे लगाया गया, जिससे धीरे-धीरे यातायात बहाल हो सका।

प्रशासन सतर्क, लेकिन सवाल जस के तस

इन तीनों घटनाओं ने जिले में ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज रफ्तार, नियमों की अनदेखी और लापरवाही की कीमत आम जनता को चुकानी पड़ रही है। प्रशासन की तत्परता से जानें बची जरूर, लेकिन हादसों की संख्या घटाने के लिए सख्त निगरानी और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराना अब बेहद जरूरी हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....

लोकायुक्त रीवा ने रोजगार सहायक को 10 हजार रु लेते किया ट्रैप, रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई...