भालू की संदिग्ध मौत से फैली सनसनी: भालू का शिकार या फिर स्वाभाविक मौत, जांच में जुटा वन विभाग...
शहडोल । उत्तर वन मंडल के ब्यौहारी रेंज अंतर्गत गोदावल परिक्षेत्र के ढोढा कोयलारी गांव में सोमवार सुबह एक भालू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने जब मृत भालू को देखा, तो वन विभाग को तत्काल सूचना दी। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर विधिवत रूप से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मृत भालू को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि कहीं जादू-टोना या किसी टोटके के लिए भालू का शिकार तो नहीं कर लिया गया, वहीं, कुछ लोग इसे प्राकृतिक मौत भी बता रहे हैं। फिलहाल स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
वन विभाग की टीम मौके पर सक्रिय
मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर डटे हुए हैं। क्षेत्रीय डीएफओ तरुणा वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि
गोदावल रेंज के ढोढा कोयलारी में एक भालू मृत अवस्था में मिला है। वन्यजीवों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही-सही पता चलेगा।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले इसी वन परिक्षेत्र में दो हाथियों के जोड़े ने ग्रामीणों पर हमला कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे में एक और वन्यजीव की संदिग्ध मौत ने स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता दोनों बढ़ा दी है।
फिलहाल जांच जारी है, और वन विभाग यह सुनिश्चित करने में लगा हुआ है कि कहीं यह शिकार का मामला तो नहीं या फिर कोई पारंपरिक अंधविश्वास इसके पीछे जिम्मेदार है।
Comments
Post a Comment