शहडोल के जंगल में मधुमक्खियों के हमले में वृद्ध की मौत, पत्नी गंभीर
शहडोल। शहडोल जिले के सीमावर्ती गांव खंडहरी के सन्नाटे भरे जंगल में एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया, जहां एक तरफ जंगली मधुमक्खियां अपनी प्रकृति में मग्न थीं, वहीं दूसरी तरफ जंगल में मवेशी चराने गई एक वृद्ध महिला की चीखें आसमान चीर रही थीं, चीखें सुनकर पति कंबल लेकर दौड़ा, लेकिन उस दौड़ ने उसे जिंदगी से बहुत दूर पहुँचा दिया...
शहडोल जिले के अंतिम छोर पर स्थित छत्तीसगढ़ सीमा से लगे घने जंगलों में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके को स्तब्ध कर दिया है। ग्राम खंडहरी के जंगलों में मवेशी चराने गए वृद्ध दंपत्ति पर जंगली मधुमक्खियों के झुंड ने ऐसा कहर बरपाया कि पत्नी की जान बचाते हुए पति को अपनी जान गंवानी पड़ी।
यह हृदयविदारक हादसा जयसिंहनगर थाना अंतर्गत खड़गड़ी के जंगल में घटित हुआ, जहां ग्राम खड़गड़ी निवासी 55 वर्षीय सियावती महिला रोज की तरह मवेशी चराने के लिए जंगल की ओर गई थीं। तभी अचानक जंगल में मौजूद जंगली मधुमक्खियों के एक विशाल झुंड ने महिला पर हमला कर दिया। भयभीत महिला ने दर्द और डर के बीच मदद के लिए गुहार लगाई, तभी 60 वर्षीय पति समय लाल जो कुछ दूरी पर था, आवाज सुनते ही कंबल लेकर दौड़ा चला आया, उसने बहादुरी दिखाते हुए कंबल से पत्नी को ढंककर बचाने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियों का गुस्सा उस पर टूट पड़ा, झुंड ने वृद्ध पर ऐसा हमला किया कि वह मौके पर ही गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसकी सांसें थम गईं, वृद्ध महिला को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जयसिंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक महिला के शरीर पर सैकड़ों मधुमक्खियों के डंक के निशान हैं, और शरीर में जहर फैलने से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
वही इस पूरे मामले में सीधी थाना के प्रभारी राकेश मिश्रा का कहना हुआ कि जंगल मवेशी चराने गए दंपति पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे वृद्ध पति की मधुमक्खियों के हमले में मौत हो गई, इस मामले मे मर्ग कायम कर मामलें की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment