शहडोल संभाग को डायलिसिस सुविधा की बड़ी सौगात: धनपुरी अस्पताल में शुरू हुई डायलिसिस सेवा, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत...
शहडोल। शहडोल संभाग में लगातार बढ़ते किडनी रोगियों की संख्या को देखते हुए अब मरीजों को राहत मिलने जा रही है। अब तक डायलिसिस जैसी गंभीर स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में मरीजों को लंबा सफर तय कर जबलपुर, बिलासपुर या नागपुर जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। लेकिन अब इस गंभीर समस्या का समाधान हुआ है। धनपुरी नगरपालिका ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी को दो डायलिसिस मशीनें प्रदान कर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
धनपुरी अस्पताल में अब डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है, जिससे जिले के सैकड़ों किडनी पीड़ित मरीजों को नजदीक में ही राहत मिलेगी। नई मशीनों के लगने से इलाज की सुविधा आसान हो गई है और गरीब वर्ग के मरीजों को काफी राहत मिलेगी जो आर्थिक तंगी के कारण समय पर इलाज नहीं करा पाते थे।
मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर
अब तक डायलिसिस सुविधा के अभाव में मरीजों को महंगे प्राइवेट अस्पतालों और दूसरे जिलों में जाकर इलाज कराना पड़ता था, जिसमें हजारों रुपये खर्च होते थे। अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही इलाज मिल सकेगा, जिससे समय, धन और जान – तीनों की बचत होगी।
धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस सेवा का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला अमिता चपरा क्षेत्रीय विधायक जय सिंह मरावी नपा अध्यक्ष रविंद्र कौर छाबड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष इंदजीत सिंह छाबड़ा, नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल , डॉ सचिन कारखुर पार्षदगण, अस्पताल स्टाफ और नगरपालिका अमला उपस्थित रहे। फीता काटकर इस सुविधा का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
जनता ने जताया आभार
धनपुरी नगरपालिका द्वारा इस जनहितैषी पहल पर स्थानीय लोगों और मरीजों ने आभार जताया। लोगों ने कहा कि नगरपालिका ने वास्तव में आम जनता की पीड़ा को समझा और समय रहते जो सुविधा दी है, वह प्रशंसनीय है।
धनपुरी में शुरू हुई डायलिसिस सेवा न केवल एक स्वास्थ्य सुविधा है, बल्कि यह जनजीवन की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। नगरपालिका का यह प्रयास निश्चित ही अन्य निकायों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा।
Comments
Post a Comment