धनपुरी नगर पालिका द्वारा सफाई मित्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन, योजनाओं से जोड़ा गया जीवन...

@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल। नगर पालिका धनपुरी द्वारा  स्वच्छता योद्धाओंयानी सफाई मित्रोंके सम्मान, स्वास्थ्य और सामाजिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर के कुशल मार्गदर्शन में वार्ड क्रमांक-02 स्थित इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ, जहां सफाई मित्रों की भागीदारी और उत्साह देखने लायक था...

स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर योजनाओं की जानकारी तक मिला लाभ
इस कार्यशाला में कुल 127 सफाई मित्रों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 56 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण भी मौके पर ही कराया गया। स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ कार्यशाला में मौजूद सफाई मित्रों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की पहल की गई,कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0, संबल योजना, पात्रता पर्ची, आयुष्मान भारत योजना, डे-एनयूएलएम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि के स्टॉल लगाए गए, जहां सफाई मित्रों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और सीधे मौके पर आवेदन भी भरवाए गए।

ई-केवाईसी से डिजिटल जुड़ाव को बल

कार्यशाला के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि जिन सफाई मित्रों और उनके परिजनों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, उसकी onsite व्यवस्था की जाए। कई सफाई मित्रों और उनके परिवारों का ई-केवाईसी उसी स्थान पर सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया, जिससे वे अब आने वाले समय में शासकीय योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कर सकें।

उपस्थित रहे गणमान्य जनप्रतिनिधि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रविंदर कौर छावड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद खंडेलवाल, तथा पार्षद प्रवीण बढोलिया, स्कंद सोनी, विजय कुमार यादव, आनंद मोहन जायसवाल, जाहबीना बेगम, साजिदा बेगम, रमेश बैगा और नईम खान जैसे जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सशक्त बनाया।

सीएमओ पूजा बुनकर की पहल को मिला प्रशंसा भरा समर्थन

कार्यशाला के समापन पर उपस्थित सभी सफाई मित्रों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर के इस सराहनीय प्रयास की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन होते रहेंगे, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान और कल्याण सुनिश्चित हो सके। सफाई मित्रों ने सामूहिक रूप से नगर पालिका धनपुरी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया...

Comments

Popular posts from this blog

हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....

लोकायुक्त रीवा ने रोजगार सहायक को 10 हजार रु लेते किया ट्रैप, रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई...