शहडोल सड़क किनारे अचेत युवक पर चढ़ी बाइक, पुलिस गस्त टीम घायल को अस्पताल लेजाने के बजाय सड़क के किनारे रखा, इलाज के अभाव रात भर तड़फते युवक की मौत , सीसीटीवी में कैद हुई अमानवीयता....
शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रीवा-अमरकंटक स्टेट हाईवे पर रीजनल के समीप संतोष लोधी नामक युवक की सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ी हालत में न केवल बाइक से कुचलकर जान ली गई, बल्कि पुलिस की बेरुखी और अमानवीय व्यवहार ने उसकी अंतिम उम्मीद भी छीन ली।
सूत्रों के अनुसार, संतोष लोधी देर रात अज्ञात कारणों से सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। इस दौरान अज्ञात बाइक सवारों ने उस पर बाइक चढ़ा दी और फरार हो गए। घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि मौके पर गश्त कर रही धनपुरी पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाने की बजाय वहीं लावारिस हालत में छोड़ दिया। इलाज के अभाव में संतोष पूरी रात तड़पता रहा और सुबह दम तोड़ दिया।
पूरा घटनाक्रम पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह पहले बाइक सवार युवक को कुचलते हैं और फिर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर भी उसे अनदेखा कर चले जाते हैं।
संतोष लोधी की मौत के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। मृतक के परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष जताया है और इस अमानवीय घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात बाइक सवारों की गिरफ्तारी की मांग भी तेज हो गई है।
धनपुरी पुलिस की यह बेरुखी कई सवाल खड़े करती है । क्या गश्त पर निकली पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी नहीं थी कि घायल व्यक्ति को त्वरित इलाज मुहैया कराए, क्या एक इंसान की जान इतनी सस्ती हो गई है कि सिस्टम की लापरवाही से यूं ही छीन ली जाए....
वही इस मामले में SDOP धनपुरी विकास पांडेय का कहना है कि मामला अभी संज्ञान में आया है मामले की जांच पड़ताल करा उचित कार्यवाही की जाएगी...
Comments
Post a Comment