शहडोल पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी , 5 साल से जमे 120 पुलिसकर्मियों का तबादला...
@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल। जिले में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों को लेकर शहडोल पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बड़ा फैसला लिया है। जिले के अलग-अलग थानों में बीते 5 वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात करीब 120 पुलिस कर्मियों का प्रशासनिक दृष्टिकोण से इधर से उधर तबादला किया गया है।
इस सर्जरी में 12 सहायक उप निरीक्षक (ASI), 50 प्रधान आरक्षक और 58 आरक्षकों को शामिल किया गया है। इन सभी को उनके वर्तमान कार्यस्थल से हटाकर जिले के अन्य थानों और चौकियों में अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है।
एसपी रामजी श्रीवास्तव ने यह तबादला प्रभारी मंत्री के परामर्श और नियमों के अनुरूप किया है। पुलिस विभाग में लंबे समय से जमे कर्मियों की कार्यप्रणाली और जनता से जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। सूत्रों के अनुसार, शहडोल पुलिस विभाग में अब नियमित रूप से ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यकाल समीक्षा की जाएगी जो वर्षों से एक ही स्थान पर डटे हुए हैं। इसका उद्देश्य पुलिसिंग में नई ऊर्जा और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।इस तरह के फेरबदल से थानों का कार्य माहौल बदलेगा और जनता को बेहतर पुलिस सेवा मिलेगी, साथ ही इससे अंतर्कलह, स्थानीय दबाव और पक्षपात जैसी स्थितियों में भी कमी आने की उम्मीद है। यह कदम पुलिस महकमे में नई ऊर्जा भरने वाला है...
Comments
Post a Comment