शहडोल वनमंडल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, 200 वन समितियों में हुई पर्यावरण जागरूकता की ऐतिहासिक पहल...

@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल। विश्व पर्यावरण दिवस  के अवसर पर वनमंडल उत्तर शहडोल अंतर्गत एक भव्य और उद्देश्यपूर्ण आयोजन किया गया। यह आयोजन वन संरक्षक  अजय पांडेय के मार्गदर्शन एवं वनमंडलाधिकारी  तरुणा वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के तहत समस्त 200 संयुक्त वन प्रबंधन समितियों में एक साथ बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें लगभग 160 गांवों से 4200 से अधिक समिति सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। इन बैठकों का उद्देश्य पर्यावरणीय संरक्षण, जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता, और वर्षा ऋतु के लिए पौधारोपण की ठोस रणनीति तय करना था।

मिशन लाइफ की भावना को मिली धरातल पर मजबूती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए "मिशन लाइफ (Lifestyle for Environment)" की भावना को मूर्त रूप देते हुए समितियों में पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने और स्थायी विकास की दिशा में जन-जागरूकता का संकल्प लिया गया।

समिति सदस्यों को स्थानीय वृक्ष प्रजातियों के बीज जैसे आम, आंवला, हर्रा, बहेरा, अर्जुन एवं महुआ का वितरण कर आगामी वर्षा ऋतु में रोपण व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। साथ ही वन संरक्षण में सहयोग देने, अवैध कटाई, अतिक्रमण, शिकार एवं उत्खनन रोकने जैसे विषयों पर भी सर्वसम्मति से संकल्प पारित किए गए।

मानव-वन्यजीव द्वंद के प्रति भी जागरूकता

बैठकों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के उपायों पर चर्चा कर समिति सदस्यों को सावधानी बरतने व विभाग को तत्काल सूचना देने के निर्देश भी दिए गए।

विशेष रूप से वन परिक्षेत्र गोदावल की पथरहटा समिति एवं जयसिंहनगर के कतिरा ग्राम में हुई बैठकों में वन अधिकारियों एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों ने स्थानीय जनभागीदारी से वन संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रेरणादायक भागीदारी, अनुकरणीय पहल

वनमंडल उत्तर शहडोल द्वारा किया गया यह व्यापक आयोजन न केवल पर्यावरण जागरूकता की दिशा में मील का पत्थर है, बल्कि यह दिखाता है कि जब शासन, प्रशासन और जनता मिलकर प्रयास करते हैं, तो स्थायी विकास एक साकार हकीकत बन सकता है।

वन विभाग की यह पहल निश्चित ही आने वाले वर्षों में हरियाली, स्वच्छता और जैव विविधता की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....

लोकायुक्त रीवा ने रोजगार सहायक को 10 हजार रु लेते किया ट्रैप, रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई...