शहडोल में अपराध नियंत्रण को लेकर सख्ती: एसपी रामजी श्रीवास्तव ने ली थाना प्रभारियों की मासिक समीक्षा बैठक ....
शहडोल । जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और पुलिसिंग को अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने शनिवार को शहडोल पुलिस कंट्रोल रूम में मासिक आपराधिक समीक्षा बैठक (क्राइम मीटिंग) आयोजित की, इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों ने भाग लिया...
बैठक में एसपी श्रीवास्तव ने थाना स्तर पर लंबित अपराध, लंबित चालान, एवं पुलिस संबंधी अन्य लंबित मामलों की गहन समीक्षा की, उन्होंने प्रत्येक प्रकरण पर केस-टू-केस विस्तृत चर्चा करते हुए यह जाना कि किन मामलों में देरी हो रही है और उसके पीछे क्या कारण हैं।
थाना स्तर पर दर्ज अपराधों की स्थिति और उनकी विवेचना की प्रगति, लंबित चालानों का निष्पादन और उसमें आ रही बाधाएं, शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु उठाए गए कदम, जिन थानों में बेहतर कार्य हो रहा है, उनकी सराहना की
प्रमुख बिंदु जिन पर चर्चा हुई
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट और ठोस निर्देश दिए कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, ताकि आम जनता को न्याय में देरी न हो, उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक मामले में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरती जाए, बैठक के दौरान यह भी समीक्षा की गई कि कौन से थाने बेहतर कार्य कर रहे हैं और कहां सुधार की आवश्यकता है। बेहतर कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को प्रोत्साहित किया गया, वहीं सुस्त गति वाले मामलों में संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई और सुधार हेतु समयबद्ध निर्देश दिए गए।
एसपी रामजी श्रीवास्तव ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा, हर पीड़ित को समय पर न्याय मिले, यही हमारी प्राथमिकता है। कोई भी मामला बिना उचित कार्यवाही के लंबित नहीं रहना चाहिए...
Comments
Post a Comment