शहडोल में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित“प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास” विषय पर रैली, कार्यशाला व प्रतियोगिताओं का आयोजन...

@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल।  अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड, भोपाल के निर्देशानुसार शहडोल में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष Convention on Biological Diversity (CBD) द्वारा निर्धारित थीम “प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास” पर आधारित इन आयोजनों में विद्यार्थियों, वन अधिकारियों, व्यापारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि सामूहिक प्रयास और जनजागरूकता से ही जैव विविधता का सतत संरक्षण संभव है।
कार्यक्रम का शुभारंभ एक भव्य जागरूकता रैली से हुआ, जो नरसरहा डिपो से प्रारंभ होकर गांधी चौक, वन वृत्त कार्यालय, जय स्तंभ चौक होते हुए वापस डिपो तक निकाली गई। रैली की अगुवाई वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा पन्द्रे (भा.व.से.) ने की। रैली में जैव विविधता के संरक्षण हेतु प्रेरणादायक नारे लगाए गए और जनसाधारण को इसके महत्व से अवगत कराया गया।इसके पश्चात नरसरहा डिपो के काष्ठागार परिसर में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में वन संरक्षक शहडोल अजय कुमार पाण्डेय (भा.व.से.), पुलिस अधीक्षक  रामजी श्रीवास्तव (IPS), एनसीसी 7वीं बटालियन के कर्नल  दिग्विजय सिंह चौहान, उत्तर शहडोल की वनमण्डलाधिकारी तरुणा वर्मा (भा.व.से.), दक्षिण शहडोल की वनमण्डलाधिकारी सुश्री श्रद्धा पन्द्रे (भा.व.से.) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यशाला सत्र में उप वनमण्डलाधिकारी  बादशाह रावत ने जैव विविधता संरक्षण के उद्देश्यों और संसाधनों पर पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति दी। वहीं वन परिक्षेत्राधिकारी  राहुल सिकरवार ने जैवविविधता अधिनियम, नियमों और वनोपज व्यापार से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।विशिष्ट अतिथियों द्वारा दिए गए संबोधनों में जैव विविधता के संरक्षण, इसके सतत उपयोग और स्थानीय समुदाय की भागीदारी पर विशेष जोर दिया गया। अजय कुमार पाण्डेय ने जैव विविधता के पर्यावरणीय और आर्थिक महत्व को रेखांकित किया, जबकि एसपी श्रीवास्तव ने इसके सुरक्षा पहलुओं पर प्रकाश डाला।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदनी प्रजापति, द्वितीय स्थान अनन्या यादव, एवं तृतीय स्थान अभिषेक यादव को प्राप्त हुआ। वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंकज महोबिया, द्वितीय स्थान लोकेश चतुर्वेदी एवं तृतीय स्थान महिया अल्ली को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन वन परिक्षेत्राधिकारी  सलीम खान द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन वन परिक्षेत्राधिकारी शहडोल श्री रामनरेश कर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, परिक्षेत्र सहायक, वनरक्षक, संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्य, जैव विविधता अंतर्गत लघुवनोपज व्यापार से जुड़े व्यापारी, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....

लोकायुक्त रीवा ने रोजगार सहायक को 10 हजार रु लेते किया ट्रैप, रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई...