नशे के कारोबार में महिलाओं की इंट्री, शहडोल में महिला गांजा तस्कर 'चच्ची' गिरफ्तार, मकान के नीचे छिपाकर रखी थी गांजा...

@irfan.khan✒️
शहडोल। शहडोल जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस बार एक महिला तस्कर को गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है, जिसने बड़े ही शातिराना तरीके से गांजा को अपने निर्माणाधीन मकान की जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा रखा था।
धनपुरी थाना क्षेत्र के संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले में अतिनुल्ल बेगम बेगम उर्फ 'चच्ची' नाम की महिला लंबे समय से गांजे की तस्करी में लिप्त थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चच्च' अपने घर से गांजा बेचने का काम कर रही है। सूचना के आधार पर धनपुरी पुलिस ने दबिश दी और महिला के मकान की तलाशी ली,तलाशी के दौरान पुलिस को निर्माणाधीन मकान की जमीन में गड्ढा खुदा हुआ मिला, जिसमें 1 किलो 300 ग्राम से अधिक गांजा छिपाकर रखा गया था, पुलिस ने मौके से गांजा बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया,प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि अतिनुल बेगम उर्फ चच्ची लंबे समय से गांजे के कारोबार में संलिप्त थी और इलाके में नशे की सप्लाई चेन का हिस्सा थी, पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इसके पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

धनपुरी पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के कारोबार पर एक और करारा प्रहार माना जा रहा है। धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


इस मामले ने एक और गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। कि अब नशे के कारोबार में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। एक तरफ जहां महिला सशक्तिकरण की बात होती है, वहीं दूसरी ओर कुछ महिलाएं इस तरह की गतिविधियों में शामिल होकर सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रही हैं।


नशे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शहडोल पुलिस की सक्रियता और समय पर की गई यह कार्रवाई समाज के लिए राहत की बात है। इस कार्रवाई से न केवल एक तस्कर पकड़ी गई, बल्कि एक पूरे नेटवर्क के उजागर होने की भी संभावना बन गई है।

Comments

Popular posts from this blog

हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....

लोकायुक्त रीवा ने रोजगार सहायक को 10 हजार रु लेते किया ट्रैप, रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई...