शहडोल में ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले फरार तीन आरोपी गिरफ्तार, एक महिला आरोपी अभी भी फरार , मृत कियोस्क संचालक व उसके भाई बहन सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला हुआ था दर्ज ....
शहडोल । शहडोल जिले में एक ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी किए जाने का सनसनी खेज मामला शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से सामने आया था । जहां मृत कियोस्क संचालक और उसके परिजनों पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस धोखाधड़ी व ठगी के शिकार हुए 45 पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में की थी , वही इस मामले में पुलिस में मृत कियोस्क संचालक व उसके भाई बहन सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था ,जिस पर धनपुरी पुलिस ने फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है , वही महिला आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस के अनुसार इस घोटाले की रकम 5 करोड़ 80 लाख रुपये तक पहुँच चुकी है। एक करोड़ से अधिक की रकम की ठगी का शिकार एक रिटायर्ड फौजी भी हुआ है,आशंका जताई जा रही है कि मामला 10 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है, क्योंकि शिकायतों का सिलसिला अभी भी जारी है।
शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 का है। जहाँ अजय कुमार सिंह उर्फ़ बंटी कियोस्क चलाने के साथ-साथ बंटी बिजनेस ग्रुप नाम का एक ट्रेडिंग कंपनी भी चलाता था, इस कारोबार में मृतक आरोपी के भाई, बहन, सहित उसका एक साथी भी शामिल थे, स्थनीय लोगों को जमा रूपये में ज्यादा लाभ देने के नाम पर करोड़ों रूपये जमा कराया गया, लेकिन 8 अप्रैल को कियोस्क संचालक बंटी ने अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इसके बाद ये लोग अपनी जमा पूंजी वापस लेने के लिए भटक रहे हैं। और अधिक संख्या में लोग थाने में शिकायत करने अभी भी पहुंच रहे है। सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह था कि इस ठगी का मुख्य आरोपी, जो कि एक कियोस्क बैंक संचालक था, कुछ दिन पहले आत्महत्या कर चुका है। उसने कथित तौर पर फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया था...
वही इस मामले में धनपुरी थाने में करीब 38 से अधिक लोगों ने शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने सुसाइट कर चुके मृतक बंटी व दो भाई रावेन्द्र सिंह व राजन सिंह और उसकी बहन नीतू सिंह व उसका साथी अभिषेक जो इस फर्जीवाड़ा का पूरा काम देखता था, इन पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था ,जिसके बाद से सभी फरार थे , धनपुरी पुलिस ने आरोपी
रावेन्द्र सिंह व राजन सिंह व उसका साथी अभिषेक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वही इस फर्जीवाड़ा में शामिल आरोपिया नीतू सिंह अभी फरार है ,जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलास कर रही है।
वही इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने जानकारी देते हुए बताया कि धनपुरी थाना क्षेत्र में राजेन्द्र सिंह उर्फ बंटी के द्वारा बीबीजी एक कंपनी बनाकर लोगो से दुगना पैसा करने के नाम पर लोगो के लाखो निवेश कराया गया था, जिसके बाद वह सुसाइट कर लिया था ,लोगो की शिकायत पर 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।
Comments
Post a Comment