ऐसा क्या हुआ कि शहडोल कोतवाली से भागने लगे पुलिसकर्मी...

@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल । आमतौर पर पुलिस को देखते ही आम लोगों की ‘सुट्टी-पुट्टी गुल’ हो जाती है, लेकिन इस बार उल्टा हो गया,  शहडोल जिले के कोतवाली थाने में ऐसा नजारा देखने को मिला जब एक जहरीला सांप थाने में आ धमका और पुलिसवालों की हालत ऐसी हुई कि वे कागज-पत्तर छोड़ खुद ही इधर-उधर भागते नजर आए... 
 
आमतौर पर पुलिस थाने में लोग शिकायत लेकर पहुंचते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग था,  शहडोल जिले के कोतवाली थाने में एक अनचाहा मेहमान अचानक दस्तक दे बैठा  और वह था एक जहरीला सांप,  जैसे ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी, थाने में अफरा-तफरी मच गई, सांप बड़ी चालाकी से सीधा रिकॉर्ड रूम में जा घुसा, जिससे पुलिसकर्मियों की धड़कनें तेज हो गईं, थाने में मौजूद लोगों ने तुरंत सर्प मित्र को सूचना दी, कुछ ही देर में पहुंचे सांप विशेषज्ञ ने सूझबूझ के साथ सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया और बाहर जंगल में छोड़ दिया, इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग मजेदार और चुटीली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कह रहा है । शिकायत करने आया होगा इंसानों से तंग आकर,  तो कोई लिख रहा अब तो जानवर भी इंसाफ की उम्मीद लिए थाने पहुंचने लगे हैं। 

शहडोल जिले के कोतवाली थाने में में उस w वक्त हड़कंप मच गया जब एक सांप थाने में जा घुसा ,और इधर उधर भागने लगा, घटना तब हुई जब थाने में मौजूद स्टाफ रोज़ की तरह अपने काम में व्यस्त था,  तभी अचानक एक व्यक्ति की नजर फर्श पर रेंगते एक सांप पर पड़ी,  देखते ही देखते सांप थाने के रिकॉर्ड रूम की ओर बढ़ गया और पुराने दस्तावेजों के बीच जाकर छिप गया,  इस दृश्य को देख थाने में अफरा-तफरी मच गई, और लोग इधर-उधर भागने लगे, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सर्प मित्र को बुलाया गया,  थोड़ी ही देर में पहुंचे सांप विशेषज्ञ ने संयम और कौशल का परिचय देते हुए सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया,  किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। रेस्क्यू ऑपरेशन को मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी एक ओर सहमे खड़े हैं और सर्प मित्र पूरी सावधानी से सांप को पकड़ने में लगे हैं।इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग मजेदार और चुटीली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस पूरी घटना ने जहां पुलिस महकमे को कुछ देर के लिए झटका दिया, वहीं सोशल मीडिया पर लोगों को हंसने का एक और मौका मिल गया,  इस घटना को लेकर शहडोल कोतवाली चर्चा में आ गया है और लोग अब कह रहे हैं । कानून का डर तो सबको है, पर सांप का डर पुलिस को भी है।

Comments

Popular posts from this blog

हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....

लोकायुक्त रीवा ने रोजगार सहायक को 10 हजार रु लेते किया ट्रैप, रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई...