शहडोल में 3 करोड़ के गांजा कांड में बड़ा एक्शन "TI एसपी चतुर्वेदी सस्पेंड", पुलिस की उदासीनता पर एसपी ने कसा शिकंजा
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में करोड़ों रुपये की नशीली सामग्री मिलने के मामले में अब पुलिस महकमे पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। जयसिंहनगर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई खुद शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने की है।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में जयसिंहनगर क्षेत्र में एक रिटायर्ड DFO के खेत में लावारिस हालत में 121 बोरियों में भरा हुआ करीब 38 क्विंटल 36 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया था, इस गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 3 करोड़ 6 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई थी,इतनी बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ मिलने के बावजूद जयसिंहनगर थाना प्रभारी द्वारा मामले में बरती गई उदासीनता अब उन्हें भारी पड़ गई है। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी रामजी श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से TI चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया।
शहडोल एसपी की इस कार्रवाई को विभागीय सख्ती के रूप में देखा जा रहा है, और माना जा रहा है कि आगे भी इस मामले में अन्य जिम्मेदार अफसरों पर गाज गिर सकती है। फिलहाल पुलिस गांजा तस्करी के इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, और उम्मीद की जा रही है कि इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों के हौसले पस्त होंगे...
TI के सस्पेंशन ने पूरे पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। एसपी रामजी श्रीवास्तव का यह एक्शन इस बात का साफ संकेत है कि अब शहडोल में लापरवाही और अपराधियों से सांठगांठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अब देखना ये है कि यह कार्रवाई अन्य जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुँचती है या नहीं, और क्या यह मामला माफियाओं की जड़ तक पहुँचकर पूरी सच्चाई सामने ला पाएगा...
Comments
Post a Comment