शहडोल पुलिस का अवैध शराब पर बड़ा प्रहार: 17 ठिकानों पर दबिश, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त...
@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल। शहडोल जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलेभर में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत 17 स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान 101 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई, सभी मामलों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
जैतपुर में बड़ी कार्रवाई, आरोपी से 18,000 से अधिक की शराब जब्त अभियान के तहत थाना जैतपुर क्षेत्र में भी एक बड़ी कार्रवाई की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जैतपुर पुलिस ने ग्राम रसमोहनी में दबिश दी, यहां आरोपी अरुण उर्फ डाक्टर बरगाही (पिता दीपचन्द्र बरगाही, उम्र 45 वर्ष) की दुकान पर छापेमारी की गई। छापे में लेमाउंट कंपनी की बियर (28 नग), पॉवर 10,000 बियर (3 नग), ब्लू चिप व्हिस्की (59 क्वार्टर), देशी मसाला शराब (25 क्वार्टर) और मैक्डावल नंबर 01 (4 नग) कुल 18,440 की शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी जैतपुर के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अशोक गुप्ता की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।
शहडोल पुलिस का यह अभियान यह संदेश देता है कि अवैध शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी...
Comments
Post a Comment