1.40 लाख में बेची गई महिला को शहडोल की सीधी पुलिस ने छुड़ाया, मंदिर में जबरन शादी और दुष्कर्म – मानव तस्करी के 2 आरोपी गिरफ्तार....
@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल । मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 40 वर्षीय महिला को बहला-फुसलाकर राजस्थान ले जाकर 1.40 लाख रुपए में बेच दिया गया, आरोपियों ने पहले पीड़िता को उज्जैन बुलाया, फिर राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक व्यक्ति को बेच दिया, वहां आरोपी ने अपने जीजा की मदद से मंदिर में जबरन शादी करवाई और फिर घर में कैद कर लगातार दुष्कर्म करता रहा, बंधक बनी महिला को जैसे-तैसे एक मोबाइल मिला और उसने अपनी बहन को फोन कर आपबीती बताई बहन की सूचना पर शहडोल पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और महिला को राजस्थान के गोविंदपुरा गांव से छुड़ाया, महिला की तस्करी मामले में शहडोल पुलिस ने राजस्थानी के 4 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है...
चार आरोपी, दो गिरफ्तार
पुलिस ने मानव तस्करी, अपहरण और दुष्कर्म के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से दो आरोपियों जगदीश लाल और जगदीश मेघवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बाकी दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
वही इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि एक 40 साल की महिला को उज्जैन बुलाकर दो तीन व्यक्तियों के सहयोग से उसे राजस्थान के में बेच दिया गया था,जिसे बेचा था वह इसे जबरन पत्नी बनकर रखा था, जिस मामले में 4 के खिलाफ मामला दर्ज आकर राजस्थान से दो को गिरफ्तार किया गया है अन्य दो की तलास जारी है।
Comments
Post a Comment