SP शहडोल द्वारा मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन,बित मामलों और कानून-व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश


@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल । शहडोल जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर बनाने तथा अपराधों पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक  रामजी श्रीवास्तव के नेतृत्व में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पुराने कंट्रोल रूम शहडोल में संपन्न हुई, जिसमें समस्त थाना चौकी प्रभारी, समस्त एसडीओपी एवं अन्य राजपत्रित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। SP ने सभी अधिकारियों को आमजन के प्रति संवेदनशीलता बरतने, गश्त प्रणाली को मजबूत करने तथा सूचना तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में दर्ज लंबित अपराध प्रकरणों, लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों, लंबित खात्मा-खारिजी, वारंट तामीली, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, चिन्हित अपराधों और कानून-व्यवस्था जैसे प्रमुख विषयों की गहन समीक्षा की गई।इस दौरान थाना प्रभारियों और अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए सक्रियता और जवाबदेही बेहद आवश्यक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण और प्रभावी पुलिसिंग से ही आमजन में विश्वास बना रहेगा।

बैठक के मुख्य बिंदु-

लंबित अपराधों के शीघ्र विवेचन और निराकरण के निर्देश, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई, खात्मा/खारिजी प्रकरणों के निपटारे में तेजी, वारंट तामीली की नियमित समीक्षा, प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर, चिन्हित अपराधों पर सतत निगरानी और कड़ी कार्रवाई

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक दीवान, समस्त एस.डी.ओ.पी., समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को आमजन के प्रति संवेदनशीलता बरतने, गश्त प्रणाली को मजबूत करने तथा सूचना तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....

लोकायुक्त रीवा ने रोजगार सहायक को 10 हजार रु लेते किया ट्रैप, रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई...