डीजीपी के निर्देश पर शहडोल जिले में राजपत्रित अधिकारियों ने किया रात्रि में थानों का आकस्मिक निरीक्षण...
@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर शहडोल जिले में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसिंग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा रात्रि 11 बजे से तड़के 4 बजे तक विभिन्न थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अधिकारियों ने थानों की सुरक्षा व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण, स्टाफ की उपस्थिति, बंदियों की स्थिति, असलहा कक्ष, सीसीटीवी कैमरे और मालखाने की जांच की। कई थानों में गश्त व्यवस्था की भी समीक्षा की गई और मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि आमजन की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और पुलिस हर समय सतर्क बनी रहे। कुछ थानों में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, जबकि कुछ जगहों पर सुधार के निर्देश दिए गए।पुलिस विभाग का कहना है कि इस तरह के आकस्मिक निरीक्षण समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि थानों में अनुशासन और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही, इससे पुलिस की कार्यशैली में सुधार और जनता का विश्वास भी बढ़ेगा।
Comments
Post a Comment