शहडोल पहुंचे डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे , पाकिस्तान को बताया आतंकवाद की फैक्ट्री
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ला शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर शहडोल पहुंचे। इस दौरान वे भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रबुद्धजन संगोष्ठी एवं वफ्फ सुधार जनजागरण अभियान की बैठक में शामिल हुए,इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, शहडोल संगठन प्रभारी पीतांबर टोपननी, सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम शुक्ला ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर सख्त बयान दिया। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री बताते हुए कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो दशकों से आतंकवाद को जन्म देता आ रहा है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस प्रकार के हमले मानवता पर सीधा हमला हैं और भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर कड़ी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
डिप्टी सीएम के इस दौरे को संगठनात्मक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसके जरिए एक ओर जहां सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई, वहीं राष्ट्रहित और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार की गंभीरता भी सामने आई....
Comments
Post a Comment