शहडोल में फेसबुक प्रेम का खौफनाक अंत: लिव-इन पार्टनर ने गला घोंटकर की प्रेमी की हत्या...
@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल । सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले में एक महिला ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी, मृतक की पहचान सुरेश (उम्र लगभग 32 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी महिला राधा बाई (उम्र लगभग 28 वर्ष) है, जो पिछले कुछ समय से सुरेश के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
राधा और सुरेश की मुलाकात कुछ वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी, दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्रेम संबंध में बदल गई, कुछ समय बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और धनपुरी थाना क्षेत्र के संग्राम सिंह सफाई में पार्षद आनंद कचेर के बाड़े में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे, पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों के बीच आए दिन झगड़े और कहासुनी होती रहती थी। रिश्ते में बढ़ती कड़वाहट और आपसी अविश्वास के चलते हालात और बिगड़ते चले गए, घटना वाली रात मनोज प्रेमिका से शराब पीने के लिए दो बार पैसा मांगा और शराब पिया, इसके बाद सोने के लिए चला गया, फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद राधा ने गुस्से में आकर सुरेश का गला घोंट दिया, घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, आरोपी राधा बाई को धनपुरी पुलिस ने हिरासत में पूछताछ कर रही है।
सवालों के घेरे में सोशल मीडिया पर पनपते रिश्ते
इस हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के ज़रिए बने रिश्तों की असलियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला बताता है कि ऑनलाइन शुरू होने वाले संबंधों में पारस्परिक समझ और भरोसे की कितनी अहमियत होती है, और उसकी कमी किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है
वही इस मामले में धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment