पूर्व मित्रों के बीच मामूली विवाद बना हिंसक झड़प का कारण, एक ने काट दिया दूसरे का अंगूठा...
@shubhangai.namdeo✒️
शहडोल। शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चित्रांव गांव में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो पूर्व मित्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे का अंगूठा दांतों से काटकर अलग कर दिया, इस मारपीट की घटना पर दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट है ।
मिली जानकारी के अनुसार, चित्रांव गांव के निवासी विकास गुप्ता और अंबर गुप्ता कभी घनिष्ठ मित्र हुआ करते थे। दोनों एक समय साथ-साथ काम करने गुजरात गए थे। बताया जा रहा है कि इसी पुराने कार्यस्थल से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते गंभीर विवाद का रूप ले बैठी, दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई, फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान अंबर गुप्ता ने गुस्से में आकर विकास गुप्ता के हाथ पर झपट्टा मारते हुए उसका अंगूठा अपने दांतों से काट दिया, जिससे वह पूरी तरह अलग हो गया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई और लोगों ने दोनों को अलग कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस हिंसक झड़प में अंबर गुप्ता को भी चोटें आई हैं। दोनों पक्षों द्वारा जयसिंहनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच प्रारंभ कर दी है। आपको बता दे कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह अक्सर पुरानी रंजिश या आपसी मनमुटाव के कारण होता है।
जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि, यह एक आपसी विवाद का मामला है जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया गया है और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment