अनजान में बना ठगी का मोहरा, हिमाचल और बेंगलुरु पुलिस से नोटिस मिलने पर खुला राज साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ शहडोल का व्यक्ति, बैंक खाते का किया गया 46 लाख से अधिक का दुरुपयोग...

@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल। शासन और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद साइबर अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रही है। ताजा मामला शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक स्थानीय निवासी को लोन दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाकर उसके बैंक खाते का दुरुपयोग किया गया। यह मामला तब उजागर हुआ जब फरियादी को हिमाचल प्रदेश और बेंगलुरु की क्राइम ब्रांच से नोटिस प्राप्त हुआ...

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनपुरी क्षेत्र निवासी राम दयाल बर्मन से दो शातिर ठगों ने खुद को HDFC बैंक के कर्मचारी बताकर संपर्क किया। आरोपी दीपक शर्मा, जो कि राजेन्द्रा खैरहा का निवासी है, तथा उसका साथी शशांक तिवारी, निवासी बुढार, दोनों ने राम दयाल को एक लोन दिलवाने का झांसा दिया। इस बहाने उन्होंने राम दयाल को अनूपपुर जिले के एक बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए कहा।खाता खुलवाने के बाद आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक बैंक से संबंधित दस्तावेज चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड और ओटीपी अपने पास रख लिए। इसके पश्चात इन दस्तावेजों का उपयोग करते हुए आरोपी राम दयाल के बैंक खाते से साइबर फ्रॉड गतिविधियों को अंजाम देने लगे,राम दयाल बर्मन को तब इस धोखाधड़ी का पता चला जब उसे हिमाचल प्रदेश साइबर क्राइम विभाग और क्राइम पुलिस स्टोर, नॉर्थ डिवीजन, बेंगलुरु से एक नोटिस प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि उसके खाते से ₹46,03,006 का लेन-देन हुआ है। हैरानी की बात यह थी कि राम दयाल को न तो इस खाते में आए पैसे की जानकारी थी और न ही उसने ऐसे किसी ट्रांजैक्शन की सहमति दी थी।

इस पूरे मामले में धनपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी गई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए खाता खोलकर धोखाधड़ी करने वाले शातिर बदमाश दीपक शर्मा शशांक तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   शुरुआती जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह गिरोह संगठित साइबर अपराधियों के नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जो भोले-भाले लोगों को लोन या अन्य स्कीमों के बहाने फंसाकर उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हैं।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक दस्तावेज, ओटीपी, पासबुक या एटीएम कार्ड न सौंपें और किसी भी बैंक से जुड़े कार्य के लिए सीधे बैंक शाखा में जाकर जानकारी लें...

वही इस पूरे मामले में शहडोल ASP अभिषेक दिवान का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर से  दीपक शर्मा और शशांक तिवारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की है ।

  

Comments

Popular posts from this blog

हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....

लोकायुक्त रीवा ने रोजगार सहायक को 10 हजार रु लेते किया ट्रैप, रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई...