शहडोल में फिर दर्दनाक सड़क हादसा,सेमरा गांव में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौके पर मौत, दो दिन में 10 मौतें ...

@shubhangi.namdeo✒️
शहडोल । शहडोल जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों में जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की जान चली गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। ताजा मामला जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का है, जहां रविवार को एक तेज रफ्तार तरल पदार्थ लोड टैंकर बाइक सवार को कुचलते हुए निकल गया जिससे युवक की मौके में दर्दनाक मौत हो गई, दो दिन में 10 मौतें क्या यह महज एक संयोग है या लापरवाही...

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी  बाइक सवार युवक मुकेश बैगा (उम्र लगभग 25 वर्ष) बाइक से मार्केट समान लेने गया था,और सामन लेकर घर वापस लौट रहा था , तभी  तरल पदार्थ से भरे ट्रक से बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई,  टक्कर इतनी जोरदार थी कि मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई,ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, जयसिंहनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर क्षेत्रीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि प्रशासन को सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए।

वही इस पूरे मामले में जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी का कहना है कि एक टैंकर वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मारी जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, इस मामले में वैधानिक कार्यवाही की गई है।  

Comments

Popular posts from this blog

हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....

लोकायुक्त रीवा ने रोजगार सहायक को 10 हजार रु लेते किया ट्रैप, रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई...