वरिष्ठ भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि को सोशल मीडिया में बदनाम करने की साजिश रचने वाले नेता विनोद ताम्रकार के खिलाफ विधायक सहित नेताओं ने SP को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग..

✒️@Shahdol_desk.news
शहडोल । शहडोल जिले के जयसिंहनगर में पकड़ी गई करोड़ों के गांजे की खेप शहडोल पुलिस के लिए भले ही एक बड़ी कामयाबी हो, लेकिन यही गांजे की कार्यवाही कुछ लोगो के लिए मुशीबत की शबब बन रही है। आलम ये है अब लोगों इस गांजे की कार्यवाही पर राजनीति रोटियां सेंकने में लगे हुआ है।   कांग्रेसी नेता विनोद ताम्रकार पर आरोप लगे है कि वो सोसल मीडिया पर एक भाजपा नेता संसद  प्रतिनिधि को बदनाम करने के नियत से सोशल मीडिया अनावश्यक पोस्ट की है । जिससे नाराज भाजपाई विधायक सड़क पर उतर कर इसका विरोध करते हुए शहडोल जिला मुख्यालय पहुंच कथित कांग्रेसी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल  को एक ज्ञापन सौंपा है। 


शहडोल जिले के जयसिंहनगर पुलिस ने ग्राम गिरूई बड़ी में एक रिटायर्ड DFO के फार्म हाउस में हाल में ही लावारिश हालत में 121 बोरियो में रखा करीब 38 क्विंटल 36 किलो 100 ग्राम 3 करोड़ से अधिक कीमती गांजा बरामद कर जयसिंहनगर पुलिस ने कार्यवाही की थी, शहडोल पुलिस के इस कार्यवाही की जमकर तारीफ हो रही है , लेकिन वही जिले के ब्यौहारी क्षेत्र के रहने वाले नेता विनोद ताम्रकार द्वारा इस गांजे की कार्यवाही के दौरान सोसल मीडिया में पर एक पोस्ट डाली जिसमें क्षेत्र के एक भाजपा नेता सांसद  प्रतिनिधि को बदनाम करने की साजिश रची, जिससे नाराज भाजपाई विधायक सड़क पर उतर कर इसका विरोध करते हुए शहडोल जिला मुख्यालय पहुंच कथित कांग्रेसी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल  को एक ज्ञापन सौंपा है।  

Comments

Popular posts from this blog

हादसों भरा सोमवार: शहडोल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, दर्जनों घायल....

लोकायुक्त रीवा ने रोजगार सहायक को 10 हजार रु लेते किया ट्रैप, रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई...