गंभीर बीमारी से आहत OPM कर्मचारी ने किया सुसाइड, कर्मचारी संगठन का विरोध जारी....
@aan.sdl
शहडोल । गंभीर बीमारी से पीड़ित देश की सबसे बड़े कागज कारखाना OPM के एक कर्मचारी कंपनी परिसर में फांसी लगाकर सुसाइड के लिया,कंपनी के अंदर कर्मचारी के सुसाइड से हड़कंप मचा गया, कर्मचारी की सुसाइड करने से नाराज कर्मचारी मृतक के परिजन को परमानेंट नौकरी देने की मांग को लेकर विरोध के रहे है। शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के OPM में स्थापित देश का सबसे बड़े कागज कारखान (OPM) अमलाई चीपर डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मचारी राजेश तिवारी मिल मील परिसर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, बताया जा रहा है कि कर्मचारी एक गंभीर बीमारी से ग्रसित था, जिसको लेकर वह परेशान रहता था ,जो कि फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। कर्मचारी के सुसाइड करने की बात मीले आग की तरह फैल गई , जिससे आहत कर्मचारी संगठन मृतक के परिजन को स्थाई नौकरी देने की मांग को लेकर मील विरोध कर रहे है। इस मामले की जानकारी लगने पर अमलाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच विरोध कर रहे लोगो को समझाने का प्रयास कर रही है। इस पूरे घटना क्रम की जानकारी मिल प्रबंधन के जिम्मेदारों के द्वारा दी गई...
वही इस पूरे मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि कहना है कि अज्ञात कारणों से OPM का एक कर्मचारी सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंचा मामले की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment