शादी से पहले दूल्हे ने किया रेप, शादी की शॉपिंग करने आई पत्नी से दूल्हे ने किया रेप , रेप के बाद शादी करने से किया इंकार , आरोपी गिरफ्तार...
@न्यायमुद्दीन अली
अनूपपुर। अनूपपुर जिले में बेहद ही हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है ,जहां शादी से पहले दुल्हा जिससे युवती से शादी लगी थी उसे शॉपिंग कराने के बहाने घर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती कर रेप किया, जिसके बाद फिर शादी से इनकार कर दिया, युवक के इस हरकत से नाराज युवती ने मामले की थाने में शिकायत दर्ज कराई युवती की शिकायत पर कोतमा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है, ये हैरान कर देने वाला मामला अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र से सामने आया है।
छत्तीसगढ़ की रहने वाली 22 वर्षीय युवती की शादी शिवम नामक युवक से तय हुई थी 25 मई इनकी शादी होनी थी, जिससे दोनों की फोन पर बात चीत होने लगी थी, इस बीच युवक शादी की शॉपिंग कराने के नाम पर युवती को कोतमा बुला लिया,युवती शादी की शॉपिंग के अपने एक सहेली के साथ कोतमा रेल्वे स्टेशन आई जहां युवक बाइक पर बैठा कर शॉपिंग के लिए मार्केट ले गया, शॉपिंग के दौरान युवक अपनाघर दिखने के नाम पर युवती को अपने घर में अंदर ले गया और युवती से जबरन शारीरिक संबंध बना कर शादी करने से इंकार कर दिया, जिससे आहत युवती ने मामले की शिकायत कोतमा थाने में दर्ज कराई जिस पर कोतमा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत युवक शिवम के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी है ।
वही इस पूरे मामले में कोतमा SDOP आरती शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता महिला की शादी होने वाली थी ,शादी के पहले उनके बीच कुछ संबंध बने अब लड़का शादी से मना कर रहा ,जिस पर पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
Comments
Post a Comment