Posts

Showing posts with the label 15 लाख कीमती 165 लोगो के गुम हुए मोबाइल लौटाया

महाशिवरात्रि पर पुलिस ने 165 लोगो को दिया तोहफा,

Image
@BLACK&WHITE.SDL Shahdol - आधुनिकता के इस दौर में मोबाइल लोगो के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है,  ऐसे में  मोबाइल गुम हो जाए तो वो अर्धविक्षिप्त सा हो जा जाता है, ऐसे ही शहडोल ने लगभग 15 लाख के कीमती जिले 165 लोगो के गुम हुए मोबाइल को शहडोल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आसपास के जिलों के अलावा कई राज्यों से ढूंढ निकाला और महाशिवरात्रि पर्व उनके गुम हुए मोबाइल दे कर उनके चेहरे में एक बार फिर खुशी लौटा दिया... मध्यप्रदेश की शहडोल पुलिस ने गुम और चोरी हुए मोबाइलों को खोजने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग अलग कंपनी करीब 15 लाख रुपए कीमत के 165 मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों ने मोबाइल गुम होने की शिकायत की थी,  इस संबंध में साइबर सेल की मदद से पुलिस के द्वारा ऐसे गुम मोबाइलों को आसपास के जिलों के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से ट्रेस किया जा रहा था,  जहां-जहां भी ऐसे मोबाइल की लोकेशन मिली, पुलिस वहां पहुंची और मोबाइल फोन को बरामद किया, शहडोल पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल लोगों का...