कहीं शहडोल में नकली नोट गिरोह तो नहीं सक्रिय,किसान के पास मिले एक ही सीरीज़ के 11 नकली नोट...
@shubhangi.namdeo ✒️ शहडोल जिले में नकली नोटों का कारोबार एक बार फिर सुर्खियों में है। ताज़ा मामला शहडोल जिले के इंडियन बैंक से सामने आया है , इंडियन बैंक में इस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किसान द्वारा बैंक में जमा कराए जा रहे रुपयों में नकली नोट पाए गए , जमुई गांव निवासी किसान सूर्यांश सिंह बघेल जो खेती-बाड़ी से संबंधित पैसों को बैंक में जमा करने गया था। किसान द्वारा लाए गए 1 लाख रुपये में से बैंक कर्मियों ने नकली नोटों की पहचान की, जिनकी संख्या 11 थी। आश्चर्यजनक रूप से, सभी नकली नोटों का सीरियल नंबर एक ही था, जिस पर बैंक कर्मियों ने मामले की शिकायत कोतवाली में की ,कोतवाली पुलिस मामला दर्ज के मामले की पड़ताल में जुट गई है । जिले के जमुई के रहने वाले किसान सूर्यांश सिंह खेती किसानी की रकम 1 लाख उसे उस व्यक्ति से मिली थी, जिसे उसने अपना खेत अधिया पर दिया है। जब वह इस रकम को इंडियन बैंक में जमा करने पहुंचा, तो बैंक कर्मचारियों ने नोट गिनने की मशीन में पैसे डालते ही शक जाहिर किया। मशीन से बाहर आए 11 नकली नोटों को देख सभी हैरान रह गए। इन सभी नोटों पर एक ही सीरि...