Posts

Showing posts with the label पति पत्नी की मौत के बाद दो कोल माफियाओं के खिलाफ हुआ मामला दर्ज...

👉दंपत्ति की मौत के बाद एक्शन मूड में आया जिला प्रशासन अवैध कोयला खदानों पर जेसीबी चलाकर करा रहा बंद....👈

Image
@aan.sdl शहडोल । जिले के बुढार थाना क्षेत्र के धनगंवा में तीन दिन पहले  अवैध कोयले की खदान की मिट्टी धसकने से पति पत्नी की मौत के बाद एक्शन मूड में आए जिला प्रशासन पुलिस की मौजूदगी में जिले में संचालित गुफानुमा जानलेवा अवैध कोयला खदानों पर जेसीबी चलाकर उनमें मिट्ठी भरकर  बंद कराने का काम कर रही है। अवैध कोयला खदाने में पति  पत्नी की मौत के मामले में बुढार पुलिस ने कोमल यादव व बुदू महराज के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 यानी गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर,  उनकी तलास में जुट गई है।  ऐसा माना जा रहा है कि इन्हों दोनों के संरक्षण उस क्षेत्र से अवैध कोयला माईन चलाकर कर लोगो की जान जोखिम में डालकर ,जानलेवा गड्ढानुमा कोयला खदानों से कोयला का उत्खनन करा आसपास के ईट भट्टो में कोयला विक्रय करते थे... वही इस पूरे मामले में शहडोल  एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि डिस्टिक मजिस्ट्रेट व मेरे द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण के दौरान पाया गया कि कुछ क्षेत्र उत्खनन किया जा रहा जहां जेसीबी लगाकर अवैध उत्खनन के स्थानों पर मिट्टी से भराव करा बंद किया जा रहा है।