खलिहान में रखी गेंहू की फसल में लगी आग , किसान लाखों की फसल जलकर खाक...
@shubhangi.namdeo ✒️ शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरपाखा के रंगीटोला में रविवार को खलिहान में रखी गेहूं और अरहर की फसल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और किसान की 17 ट्रॉली गेहूं और 3 ट्रॉली अरहर की फसल जलकर पूरी तरह खाक हो गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार, खेत से कटाई कर खलिहान में रखी गई फसल में अचानक आग भड़क उठी, ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई और लाखों की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन एक घंटे तक भी दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। समय पर दमकल पहुंचती तो शायद नुकसान को रोका जा सकता था। प्रभावित किसान गहरे सदमे में हैं, क्योंकि उनकी महीनों की मेहनत कुछ ही पलों में राख में तब्दील हो गई। किसान ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।